Connect with us

वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित, कोहरा और ड्यूटी नियम बने वजह

Published

on

वाराणसी। घने कोहरे और चालक दल की ड्यूटी समय सीमा के चलते लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। गुरुवार सुबह वाराणसी से मुंबई जाने वाली SpiceJet की उड़ान एसजी-330 को रनवे तक पहुंचने के बावजूद दृश्यता कम होने के कारण टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल सकी और विमान को वापस एप्रन पर लाना पड़ा। बाद में यात्रियों को सुरक्षित उतारकर उड़ान को ग्राउंड कर दिया गया तथा उन्हें नजदीकी होटलों में ठहराया गया।

वहीं, इससे एक दिन पहले IndiGo की कोलकाता जाने वाली उड़ान भी अलग कारण से रद करनी पड़ी। चालक दल ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों का हवाला देते हुए ड्यूटी अवधि समाप्त होने पर विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। इस निर्णय से 179 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिन्हें बाद में होटल में ठहराकर अगले दिन गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, एफडीटीएल नियम पायलटों की थकान रोकने और उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं, जबकि खराब मौसम में उड़ान रोकना अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है। दोनों घटनाओं ने यात्रियों को असुविधा में डाला, लेकिन एयरलाइंस का कहना है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page