अपराध
बेटी के अपहर्ताओं की धमकी से टूट गया पिता, फंदे से लटककर दी जान
पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
बस्ती। लालगंज क्षेत्र के एक गांव में बेटी के अपहर्ताओं की धमकियों से आहत एक पिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अवधेश चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की होती तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक की 19 वर्षीय बेटी का 22 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। सामाजिक दबाव के कारण पीड़ित परिवार ने पहले दिन पुलिस को सूचना नहीं दी। जब काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन इसकी शिकायत थाने में दी गई। इसी दौरान अपहर्ताओं ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे अवधेश चौधरी मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हो गए। अपहर्ताओं की धमकी और पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।
परिजनों ने बताया कि अवधेश चौधरी दिल्ली में ड्राइवरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन पिछले आठ महीनों से वह गांव में रहकर खेती-किसानी के जरिए परिवार चला रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं। बताया गया कि वह पिछले तीन दिनों से बेटी की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे।
बुधवार की रात वह अपने घर के बाथरूम में फंदे से लटके मिले, जिससे घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस मामले में मृतक के बेटे अजय कुमार, निवासी ग्राम कोप, की तहरीर पर गांव के ही मनोज समेत अन्य के खिलाफ युवती को भगा ले जाने और युवती के पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है।
लालगंज पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की पुष्टि होगी। साथ ही, पुलिस की लापरवाही के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
