अपराध
मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख नाबालिग बेटे ने किया हमला, महिला की मौत
कासगंज/गोरखपुर। यूपी के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आधी रात को नींद खुलने पर 14 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह दृश्य देखकर नाबालिग आपा खो बैठा और गुस्से में आकर पास रखे डंडे से मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी दौरान मां का प्रेमी मौके से फरार हो गया।
हमले में गंभीर रूप से घायल महिला रातभर ठंड में तड़पती रही। बताया जा रहा है कि समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी, जिससे कई घंटे बाद उसकी मौत हो गई। सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग बेटे ने घटना के लिए मां के प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है, वहीं फरार प्रेमी को भी बाद में पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
