गाजीपुर
समाजसेवी स्व. रंगनाथ मिश्र की त्रयोदशाह पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र के पिंडरोई (तरका) अमरूपुर निवासी एवं समाजसेवी स्वर्गीय रंगनाथ मिश्र की त्रयोदशाह के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ग्रामवासियों सहित क्षेत्रीय लोगों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय रंगनाथ मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे और समाज के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके कार्यों से क्षेत्र के लोगों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर ब्रह्मानंद पांडेय ,नारायण पांडेय, कमलदेव पांडेय, राजेंद्र पांडेय, पारस ओझा, छोटू राय, जेठू राय, पारस राय,राजेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अरुण मिश्रा, आनंद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, ऋषभ मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पारस नाथ मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
