वायरल
रिहायशी इलाके में निकला अजगर, दहशत के बीच वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बस्ती। जिले के एक रिहायशी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में लिया। रेस्क्यू के दौरान वन कर्मियों ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रेस्क्यू के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में ले जाकर छोड़ दिया गया, ताकि वह जंगल में सुरक्षित रह सके। अधिकारियों ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में या भोजन की तलाश में अक्सर ऐसे सर्प रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता और कुशल रेस्क्यू की सराहना की। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीव दिखाई दें तो घबराएं नहीं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
