वायरल
विकास कार्यों की निरंतरता और नई योजनाओं का ऐलान, छिताही के प्रधान ने बताई आगे की रणनीति
संतकबीरनगर। जनपद के नाथ नगर ब्लॉक अंतर्गत छिताही ग्राम पंचायत के प्रधान से दैनिक भास्कर के माध्यम से खास बातचीत की गई। बातचीत के दौरान प्रधान ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों, मौजूदा चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं को विस्तार से साझा किया। प्रधान ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
प्रधान ने बताया कि बीते कार्यकाल में गांव की आंतरिक सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराई गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिली है। साथ ही नालियों की सफाई एवं निर्माण से जलभराव की समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, साफ-सफाई अभियान और कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
पेयजल व्यवस्था को लेकर प्रधान ने कहा कि गांव में हैंडपंपों की मरम्मत कराई गई है और जहां जरूरत पड़ी, वहां नए हैंडपंप लगवाए गए हैं। बिजली आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि रात के समय गांव में रोशनी बनी रहे और लोगों को असुविधा न हो।
शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रधान ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर भी पंचायत स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रधान ने बताया कि आने वाले समय में और सड़कों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर करना, सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक स्थलों के विकास पर काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के हर वार्ड में संतुलित विकास हो, इसके लिए सभी सदस्यों और ग्रामीणों से लगातार संवाद किया जा रहा है।
बातचीत के अंत में प्रधान ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पंचायत के विकास में जनभागीदारी बेहद जरूरी है। सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और नियमों के तहत उनका समाधान कराया जाएगा। प्रधान ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से छिताही ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।
