Connect with us

गोरखपुर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में गोरखपुर में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन

Published

on

गोरखपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही कथित हिंसा और अत्याचार के विरोध में गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर एकत्र होकर आक्रोश जताया और नारेबाजी की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़ और निर्दोष लोगों पर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। इसे लेकर पूरे देश में हिंदू समाज में रोष व्याप्त है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंक और हिंसा के खिलाफ प्रतीकात्मक पुतला दहन भी किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की अपील की, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस गंभीर मामले को कूटनीतिक स्तर पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार से जवाबदेही तय कराए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page