गोरखपुर
अधिवक्ताओं की एकजुट हुंकार: क्रम संख्या 76 पर विजय की ओर बढ़ते बलवंत शाही
गोरखपुर। सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व मंत्री एवं अधिवक्ता हितों के सजग प्रहरी बलवंत शाही को इस बार अभूतपूर्व जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। बार एसोसिएशन के चुनाव में गोरखपुर–बस्ती मंडल के साथ-साथ लखनऊ, फैजाबाद, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, जौनपुर सहित विभिन्न जिलों और मंडलों से वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लेकर नौजवान व नवप्रवेशी अधिवक्ताओं तक का अपार स्नेह और समर्थन उनके पक्ष में उमड़ पड़ा है।

बलवंत शाही का 15 सूत्रीय एजेंडा अधिवक्ता समाज की वास्तविक समस्याओं और भविष्य की आवश्यकताओं पर केंद्रित है। न्यायालय परिसरों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगारोन्मुख अवसर, पारदर्शी प्रशासन और बार-बेंच के बीच समन्वय—ये सभी बिंदु उनके एजेंडे को मजबूत बनाते हैं। यही कारण है कि अधिवक्ता समाज उन्हें एक कर्मठ, सुयोग्य और ईमानदार प्रतिनिधि के रूप में देख रहा है।

गोरखपुर सिविल कोर्ट परिसर में रोज़ाना जनसंपर्क के दौरान जोश और विश्वास का वातावरण साफ दिखाई देता है। वरिष्ठ अधिवक्ता उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता की सराहना कर रहे हैं, वहीं युवा अधिवक्ता उन्हें अपने भविष्य की आवाज़ मानकर समर्थन दे रहे हैं। अग्रणी अधिवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि अधिवक्ता हित में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले बलवंत शाही को क्रम संख्या 76 पर अपना एक-एक मत देकर विजय सुनिश्चित करेंगे।

समर्थन की यह लहर केवल चुनावी गणित नहीं, बल्कि अधिवक्ता एकता और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है। यह तय माना जा रहा है कि क्रम संख्या 76 पर पड़ा हर मत, अधिवक्ता सम्मान, अधिकार और सशक्त भविष्य की जीत को और मजबूत करेगा।
