गोरखपुर
रामपुरवा इंटर कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह ने रचा शिक्षा, विज्ञान और संस्कार का संगम
गोरखपुर। जनपद के खजनी क्षेत्र स्थित रामपुरवा इंटर कॉलेज में मंगलवार को एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। शिक्षा, विज्ञान, संस्कार और रचनात्मकता के समन्वय से सजा यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। समारोह के पहले दिन विज्ञान प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं शिक्षाप्रद नाट्य मंचन आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रह्लाद यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सत्यनारायण दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य, शैक्षिक नाटक एवं सामाजिक संदेशों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि सत्यनारायण दुबे ने अपने संबोधन में विद्यालय के स्थापना काल के संघर्षों को स्मरण करते हुए कहा कि लगभग 35 वर्ष पूर्व जब वे आयोग के माध्यम से इस विद्यालय में नियुक्त होकर आए थे, उस समय यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव था। न सड़क थी, न पर्याप्त कक्षाएं और न ही आवश्यक संसाधन। इसके बावजूद शिक्षकों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयास से विद्यालय को नई दिशा दी गई और शिक्षा की मजबूत आधारशिला रखी गई।
उन्होंने कहा, “शिक्षा का मंदिर केवल ईंट-पत्थर से नहीं, बल्कि पवित्र विचारों और अनुशासन से बनता है। यदि सोच गलत हो जाए तो पूरी व्यवस्था प्रभावित होती है। बच्चों को नैतिक मूल्यों, संस्कार और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए, तभी समाज और राष्ट्र सशक्त बनेगा।”

विद्यालय के प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने कहा कि मुख्य अतिथि द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर और आसपास कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं है, जिससे विद्यार्थियों का ध्यान केवल शिक्षा पर केंद्रित रहता है। सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने गर्व से बताया कि विद्यालय की दो छात्राएं जिला टॉपर रह चुकी हैं, जो संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन का प्रमाण है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का गहन अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं से उनकी परियोजनाओं के विषय में जानकारी ली। विज्ञान, पर्यावरण, तकनीक और सामाजिक विषयों पर आधारित मॉडलों को देखकर उन्होंने विद्यार्थियों की सोच, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व शिक्षक राजेंद्र मणि त्रिपाठी, बहुरिपार इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक केशव मिश्रा सहित अनेक शिक्षकगण, शिक्षाविद, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रामपुरवा इंटर कॉलेज का यह स्थापना दिवस समारोह न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि शिक्षा के प्रति समर्पण, संस्कारों की मजबूती और भविष्य निर्माण का प्रेरक संदेश भी देता नजर आया।
