गोरखपुर
गोरखपुर में 368 नए मतदान बूथों की बढ़ोतरी, ऑनलाइन फीडिंग शुरू
गोरखपुर। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर जिले में मतदान व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। जिले में 368 नए मतदान बूथ बढ़ाए गए हैं। इन नए बूथों से मतदाताओं को मतदान में सहूलियत मिलेगी और एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या संतुलित रखी जा सकेगी।
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि नए बूथों से संबंधित ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें बूथों का विवरण, मतदान केंद्रों की स्थिति और उनसे जुड़े अन्य आवश्यक आंकड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किए जाएंगे, ताकि चुनावी तैयारियों में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा न आए।
बताया गया कि बूथ पुनर्गठन और सत्यापन की यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है। नए बूथों के गठन के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे मतदान के दिन भीड़ कम होगी और मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए और संशोधित मतदान बूथों की सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। सूची के प्रकाशन के बाद आम नागरिक और राजनीतिक दल अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होती है तो उसे नियमानुसार दर्ज कराने का अवसर भी मिलेगा।
जिला प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची और मतदान बूथों का यह पुनर्गठन निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि तय समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि चुनावी कार्यक्रम में किसी तरह की देरी न हो।
