गोरखपुर
पन्नेलाल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने चलाया शीत राहत जनसेवा अभियान
कुशीनगर। कड़ाके की ठंड से जब जनजीवन प्रभावित है, ऐसे में पन्नेलाल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने मानवीय सरोकारों की मिसाल पेश की है। संस्था द्वारा संचालित शीत राहत जनसेवा अभियान के तहत जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया गया।

सोमवार को दीवानी न्यायालय कसया, कुशीनगर के मुख्य द्वार के समीप आयोजित इस अभियान में सैकड़ों राहगीरों, मजदूरों, वादकारियों, रिक्शा चालकों तथा असहाय नागरिकों को निःशुल्क गर्म चाय वितरित की गई। साथ ही ठंड से बचाव के लिए सुरक्षित अलाव की व्यवस्था भी की गई। इस सेवा से ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर पन्नेलाल यादव ने कहा कि जीवन की सुरक्षा और ठंड से बचाव मानव अधिकार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक ठंड के कारण पीड़ा न सहे और मानव सेवा को ही सच्चा मानव अधिकार माना जाए।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। संस्था के स्वयंसेवकों ने अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं, स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक सोच और मानवता को सुदृढ़ करते हैं।
पन्नेलाल यादव ने यह भी बताया कि भविष्य में भी संस्था द्वारा जनहित, मानव अधिकार और राहत से जुड़े कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे। कार्यक्रम में प्रभुनाथ गोड़, मुन्ना राय, उपेंद्र यादव, सुनीता, वृंदा देवी, सीमा भारती, धनंजय कुमार भारतीय, महेंद्र प्रताप कौशल, वीरबल सहित दर्जनों स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।
