गोरखपुर
सिद्धार्थ प्रसाद की सफलता से कौड़ीराम क्षेत्र गौरवान्वित, युवाओं की बने प्रेरणा
गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट, विधानसभा बांसगांव अंतर्गत कौड़ीराम क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बनते हुए सिद्धार्थ प्रसाद ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (UPSC–ESE) परीक्षा में 50वीं रैंक प्राप्त कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर आज उनके पैतृक गांव गोड़सरी में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी गोरखपुर के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया।
पदाधिकारियों ने सिद्धार्थ प्रसाद को माल्यार्पण कर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भेंट की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिद्धार्थ की सफलता से क्षेत्र के युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी और वे कठिन परिश्रम व लगन से उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
इस अवसर पर गृहीमचंद, जिला महामंत्री आजाद समाज पार्टी; देवेन्द्र वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी; महेश कुमार, बांसगांव; सुनील भारती, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सहजनवा; राजनाथ राव, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सहजनवा एवं भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर 24, थाना हरपुर बुदहट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
