गोरखपुर
कॉलेज में चाकूबाजी से हड़कंप, छात्र घायल
कौड़ीराम (गोरखपुर)। जिले के कौड़ीराम क्षेत्र के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ मनबढ़ युवक विद्यालय के अंदर घुस आए और एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में 12वीं का छात्र विपुल (17 वर्ष) नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र ग्राम बघराईं थाना बांसगांव का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अचानक विद्यालय परिसर में दाखिल हुए और बिना किसी उकसावे के छात्र पर चाकू से वार कर फरार हो गए। घटना के बाद स्कूल परिसर में दहशत फैल गई और शिक्षक व छात्र सहम गए। सूचना मिलते ही गगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने घायल छात्र विपुल को तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भेजा, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गगहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से स्कूल परिसर के आसपास गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, अभिभावकों में भी घटना को लेकर रोष और चिंता का माहौल बना हुआ है।
