Connect with us

मनोरंजन

‘अवतार’ के निर्देशक जेम्स कैमरून ने जताई वाराणसी के सेट पर आने की इच्छा

Published

on

एस.एस. राजामौली से बोले – “अगर टाइगर वाला सीन शूट हो तो जरूर बताइए”

मुंबई। फेमस हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) को लेकर उत्साह जताया है। वीडियो कॉल के जरिए हुई बातचीत में कैमरून ने न सिर्फ भारत आने की इच्छा जाहिर की, बल्कि फिल्म के सेट पर पहुंचकर शूटिंग देखने की भी बात कही।

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी और ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए दुनियाभर में पहचान बना चुके एस.एस. राजामौली की इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर मिलने के बाद राजामौली ग्लोबल फिल्ममेकर के रूप में स्थापित हो चुके हैं और अब उनकी फिल्म ‘वाराणसी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासा ध्यान मिल रहा है।

महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘वाराणसी’ की पहली झलक रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित भव्य ग्लोब ट्रॉटर इवेंट के दौरान दिखाई गई थी। इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार दर्शक मौजूद रहे। यह अब तक का सबसे बड़ा फिल्म रिवील इवेंट भी माना जा रहा है, जिसने दुनियाभर के सिनेप्रेमियों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Advertisement

इसी क्रम में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के रिलीज से पहले जेम्स कैमरून और एस.एस. राजामौली के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। इस दौरान कैमरून ने कहा कि फिल्ममेकर्स के बीच संवाद बेहद जरूरी है, ताकि एक-दूसरे के सोचने, काम करने के तरीके और तकनीक को समझा जा सके। उन्होंने राजामौली से पूछा कि क्या उन्हें सेट पर आकर उनके काम को देखने का मौका मिल सकता है।

जेम्स कैमरून की यह बात सुनकर राजामौली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका भारत आना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सम्मान की बात होगी और वे कभी भी सेट पर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पिछले लगभग एक साल से चल रही है और इसे पूरा होने में अभी सात से आठ महीने और लग सकते हैं।

इस पर कैमरून ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तो काफी समय है और जब भी कोई मजेदार सीन शूट किया जाए, खासतौर पर अगर कोई “टाइगर वाला सीन” हो, तो उन्हें जरूर बताया जाए।

फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर इस तरह की अंतरराष्ट्रीय दिलचस्पी ने एक बार फिर भारतीय सिनेमा की बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page