Connect with us

सोनभद्र

पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से दहला इलाका, लोगों में दहशत

Published

on

ओबरा, सोनभद्र (जयदेश)। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हाल ही में हुए हादसे को अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि उसके समीप स्थित बजरंग स्टोन में हो रहे अनियमित खनन और अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग ने एक बार फिर क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे बजरंग स्टोन की पत्थर खदान में की गई भारी ब्लास्टिंग से पूरा इलाका दहल उठा।

अत्यधिक खनन की होड़ में की गई इस ब्लास्टिंग का असर करीब तीन किलोमीटर दूर ओबरा नगर के आर्य समाज चौराहे तक महसूस किया गया, जहां घरों और दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां कंपकंपाने लगीं और लोग घबराकर बाहर निकल आए। बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा इस खदान का 22 अप्रैल 2025 को 1.800 हेक्टेयर क्षेत्रफल का अनुबंध पत्र जारी किया गया था।

उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व इसी बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की एक खदान में हुए भीषण हादसे के बाद डीजीएमएस वाराणसी ने करीब 37 पत्थर खदानों पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते सीमित खदानों का ही संचालन हो रहा है। पत्थर की कमी के कारण शेष खदानों में दिन-रात मानकों के विपरीत अत्यधिक खनन और लगातार हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। दर्जनों पोकलेन मशीनों के संचालन से क्षेत्र में फिर किसी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई है।

जबकि खनन विभाग द्वारा ब्लास्टिंग के दौरान कंपन की सीमा तय की गई है, ताकि आसपास की संरचनाओं को नुकसान न पहुंचे, लेकिन यहां नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा।गौरतलब है कि एक माह पहले हुए हादसे में सात मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

उस घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के सख्त पालन के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके स्थिति में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में जब जिले के खनन अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठ सका।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page