Connect with us

मुम्बई

मुंबई में गूंजा Lionel Messi का जलवा, Sachin Tendulkar ने गिफ्ट की इंडियन जर्सी

Published

on

आज दिल्ली में होगा इवेंट

मुंबई। भारत दौरे पर आए फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी का मुंबई कार्यक्रम रविवार को बेहद सफल रहा। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट और फुटबॉल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, सुनील छेत्री, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ सहित कई नामचीन चेहरे मौजूद रहे। यह क्षण खेल प्रेमियों के लिए खास रहा, जब क्रिकेट के ‘भगवान’ और फुटबॉल के लीजेंड आमने-सामने आए।

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपनी 2011 विश्व कप की जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने सचिन को फुटबॉल गिफ्ट किया। वहीं, मेसी और सुनील छेत्री की मुलाकात भी चर्चा का केंद्र बनी, जहां दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को गले लगाया। मेसी ने छेत्री को अपनी जर्सी भी भेंट की।

Advertisement

इससे पहले मेसी ने अपने मुंबई दौरे की शुरुआत ब्रेबोर्न स्टेडियम से की, जहां उनसे मिलने हरभजन सिंह, करीना कपूर समेत कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं। इसके बाद वे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, जहां दिन की सबसे बड़ी झलक इन दिग्गज खिलाड़ियों की मुलाकात रही।

आज दिल्ली में होगा अगला कार्यक्रम

लियोनल मेसी सोमवार, 15 दिसंबर को मुंबई से सीधे दिल्ली रवाना होंगे। वे दोपहर करीब 1:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट सुबह 11:30 बजे खोल दिए जाएंगे। यहां 9-9 खिलाड़ियों के बीच GOAT कप एग्जीबिशन मैच भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद लियोनल मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात प्रस्तावित है।

मुंबई में शानदार आयोजन के बाद अब दिल्ली में मेसी के कार्यक्रम को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page