वाराणसी
एएसडी मतदाताओं की सूची पर जिलाधिकारी ने की विस्तृत समीक्षा, दलों से सहयोग की अपील
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत ASD (अनुपस्थित एवं शिफ्टेड तथा मृत्यु) मतदाताओं के संबंध में समीक्षा बैठक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों की वापसी, फीडिंग, मैपिंग और एएसडी श्रेणी में मार्क मतदाताओं की विधानसभावार जानकारी साझा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR-2026) का कार्य जनपद में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जिसके तहत बी.एल.ओ. द्वारा घर–घर गणना प्रपत्र वितरित किए गए और 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग ने SIR-2026 की समय-सीमा बढ़ाते हुए नई तिथियाँ घोषित की हैं- मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन : 31 दिसम्बर 2025। दावे/आपत्तियों की अवधि 31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026, नोटिस, सुनवाई एवं निस्तारण : 21 दिसम्बर 2025 से 21 फरवरी 2026। अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशन 28 फरवरी 2026। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि यदि कोई मतदाता गलती से ASD चिन्हित हो गया हो, तो उसकी सूची साक्ष्यों सहित संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएँ ताकि सही संशोधन किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर दोबारा विस्तृत सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि लगभग दो तिहाई मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। एएसडी से संबंधित सूची सभी बूथों पर दस कॉपी उपलब्ध करा दी गई हैं, आप सभी वो सूची प्राप्त कर लें और अपने लोगों को लगाकर उस सूची का परीक्षण करा लें। अगर त्रुटिवश किसी पात्र मतदाता का नाम ए एस डी श्रेणी में मार्क हो गया है उसे ई आर ओ/ए ई आर ओ को सूचित कर रोल बैक कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सबसे कम मैपिंग वाले बूथों के बारे में अवगत कराया और सभी दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा- “जनपद में SIR का कार्य लगभग पूर्ण है। आयोग द्वारा समय बढ़ाए जाने से अब हमें पुनः गहन जाँच का अवसर मिल गया है। लक्ष्य है कि हर हाल में निर्वाचक नामावली पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार हो।
इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी विपिन कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
