गोरखपुर
रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत
गोरखपुर। जिले के गोला थाना क्षेत्र के भटौली गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खेत की जुताई के दौरान एक युवक रोटावेटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब युवक खेत में जुताई का कार्य कर रहा था। अचानक वह संतुलन खो बैठा और रोटावेटर के घूमते हिस्से में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने जैसे ही हादसे की सूचना सुनी, उन्होंने तुरंत मशीन को रोकने की कोशिश की और युवक को बाहर निकाला, लेकिन गंभीर हालत के कारण वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है और परिजन व ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि काम के दौरान लापरवाही से युवक की जान जाने वाली घटना घटित हुई है।
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि हादसे के असली कारण का पता लगाया जा सके।
