गोरखपुर
विकास समीक्षा बैठक आयोजित, आवास-पेंशन योजनाओं की प्रगति पर जोर
गोरखपुर के ब्रह्मपुर क्षेत्र में आज एक आयोजित विकास समीक्षा बैठक में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में आवास योजनाओं, पेंशन वितरण, आधारभूत विकास कार्यों और लंबित प्रस्तावों की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी गई।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों का चयन तेज गति से जारी है। कई लाभार्थियों के मकान निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि कुछ नए आवेदकों के सत्यापन की प्रक्रिया भी चल रही है।
इसी के साथ वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को किसी भी स्तर पर अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े और भुगतान समय पर उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीण विकास, सड़क सुधार, नालियों के निर्माण, पेयजल और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को लेकर क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं। शासन स्तर से मिले बजट और चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति मांगी गई, ताकि आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन विकास कार्यों की रिपोर्ट लंबित है या जहां कार्य की गति धीमी है, वहां संबंधित विभागों से 7 दिनों के भीतर अपडेट लेकर अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद क्षेत्र में आवास सुविधाओं, पेंशन वितरण और अन्य बुनियादी विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
