गोरखपुर
किराना दुकान से अवैध शराब बिक्री, दुकानदार पकड़ाया
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में एक किराना दुकान पर कथित रूप से बेची जा रही अवैध देसी शराब पर आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यह छापेमारी की गई।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र-7 के आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम, खजनी पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान दुकान मालिक सदारसी (पुत्र घमंडू, निवासी उनवल कस्बा) को शराब बेचते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दुकान से “बंटी-बबली” ब्रांड की कुल 38 पौवा (200-200 मिलीलीटर) देसी शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा लगभग 7.6 लीटर है।
पकड़ी गई शराब को जब्त कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अभियान की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी फैल गई, वहीं स्थानीय नागरिकों ने टीम की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा और किसी भी प्रकार की तस्करी या बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
