गोरखपुर
शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ युवती की तहरीर पर पुलिस ने अनिल गौड़ पुत्र लीलाधर गौड़ निवासी कुरसा के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई थी।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि अनिल गौड़ पुत्र लीलाधर गौड़ निवासी ग्राम कुरसा के खिलाफ गांव की ही युवती जो सहजनवां में किराए के मकान में रहती थी, अनिल गौड़ उसके पास जाकर शादी का झांसा देकर हमेशा शारिरिक संबंध बनाता था, युवती जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसके जेवर को भी ले लिया और मांगने पर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गया।
युवती ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर अनिल गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को देर रात उसके घर ग्राम कुरसा से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
