गोरखपुर
परिनिर्वाण दिवस पर दरघाट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न
गोरखपुर। हरपुर बुदहट में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दरघाट में बाबासाहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और समाजसेवियों ने मिलकर भीमराव अंबेडकर के योगदान को नमन किया तथा उनके विचारों को समाज में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उपस्थित लोगों द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर अयोध्या प्रसाद, दयाराम पासवान, देवीदीन प्रसाद, गब्बूलाल प्रजापति, ओमकार पासवान, महेश पासवान, सुनील कुमार, भेजुराम प्रसाद, रामशीष कुमार, शुशील कुमार, दीपू कुमार और राजनाथ राव सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बाबासाहेब ने देश के संविधान निर्माण में जो अमूल्य योगदान दिया, वह सदैव याद रखा जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नौजवान साथी भी मौजूद रहे, जिन्होंने समाज में शिक्षा, समानता और जागरूकता को आगे बढ़ाने की बात कही। उपस्थित लोगों ने कहा कि आंबेडकर जी के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में सच्ची प्रगति और न्याय स्थापित किया जा सकता है।
