Connect with us

गोरखपुर

फोरलेन पर ट्रक में लगी आग, घंटों जाम से लोग हुए बेहाल

Published

on

गोरखपुर। गिडा थाना क्षेत्र के नौशढ़–बांघा गाड़ा तिराहे स्थित फोरलेन पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही क्षणों में ट्रक धधककर जलने लगा। उठती लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास मौजूद लोग काफी दूरी बनाकर खड़े हो गए। वहीं मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि लंबे समय तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही और रात 2 बजे तक यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के गुजरते समय अचानक तेज धमाका हुआ और फिर तुरंत आग फैल गई। ड्राइवर और हेल्पर सही समय पर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक पूरी तरह जलकर राख होने की स्थिति में पहुंच गया। उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।

सूचना मिलते ही गिडा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आग के कारण कुछ समय तक फोरलेन का यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जब ट्रक पूरी तरह ठंडा हो गया और आग बुझाने का कार्य समाप्त हुआ, तब जाकर सड़क को फिर से खोल दिया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पहुंचकर ट्रक चालक व पुलिस की मदद की तथा स्थिति को सामान्य करने में सहयोग दिया।

सौभाग्य से हादसा अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं हुआ, वरना नुकसान और अधिक हो सकता था। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मिलकर घटना के कारणों की छानबीन कर रहे हैं तथा ट्रक मालिक को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

Advertisement

इस घटना ने एक बार फिर भारी वाहनों की तकनीकी जांच और मेंटेनेंस की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। फिलहाल सबसे बड़ी राहत यही है कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page