वाराणसी
“हमें बूथ जीतने के लिए काम करना है” : धर्मपाल
वाराणसी। महानगर कार्यालय, गुलाब बाग में बुधवार को पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची त्रुटि रहित हो, इसके लिए संगठन के मजबूत नेटवर्क के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। पार्टी विधानसभा वार संयोजक, बीएलए और बूथ अध्यक्ष नियुक्त करती है। बूथ अध्यक्ष बीएलए के साथ तालमेल बनाते हुए, पार्षद एवं पूर्व पार्षद अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक मतदाता का अध्ययन सुनिश्चित करें। जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए, उसे जोड़वाया जाए।
धर्मपाल जी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐसे मतदाता जो किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो चुके हैं और वहां मतदाता बन चुके हैं, उनके नाम भी डेढ़ वर्ष के लिए यहाँ जोड़वाए जा सकते हैं। इसलिए पार्षद इस कार्य को अभियान रूप में संचालित करें। साथ ही फार्म-8 का उपयोग करते हुए उन मतदाताओं के नाम हटवाए जाएं जो अब वार्ड में नहीं रहते।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 से 200 संदेहास्पद मतदाता होते हैं, ऐसे मतदाताओं को चिह्नित किया जाए और विपक्ष की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए कि वे हमारे मतदाताओं के नाम कटवाने का प्रयास न करें। यदि हम अपने विचारधारा के 50% मतदाताओं को भी सूची में शामिल करवा लें, तो चुनावी सफलता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को नई मतदाता सूची जारी होगी, जिसके बाद मतदाता सूची 2003 और 2025 के आधार पर गहनता से जांच की जाएगी। 5 जनवरी को मतदाता सूची जारी होने से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। संगठन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए अपने बूथ को जीतने योग्य बनाना ही लक्ष्य है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि यदि हम मतदाता पुनरीक्षण कार्य को संगठन के साथ मिलकर पूरा करें, तो यह बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। 11 दिसंबर तक घर-घर संपर्क कर हर मतदाता को चिह्नित कर मतदाता सूची को शत-प्रतिशत सही करना आवश्यक है, ताकि मतदान का प्रतिशत सूची के अनुसार पूर्ण रहे।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष ने मुख्य अतिथियों को फटका पहनाकर स्वागत किया तथा एसआईआर अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया। महापौर अशोक तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी पार्षद संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और वार्डवार प्रत्येक बूथ का सटीक डाटा रखेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाराणसी लोकसभा प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, महानगर प्रवासी सुशील उपाध्याय, उपसभापति नगर निगम नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया, निर्मला सिंह पटेल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, कुसुम सिंह पटेल, सीमा वर्मा, कनकलता मिश्रा, चंद्रशेखर उपाध्याय, राकेश जयसवाल, मदन मोहन तिवारी, कुंवरकांत सिंह, अजय सिंह, विनोद भारद्वाज, अजय गुप्ता, श्यामआसरे मौर्य, जितेंद्र लालवानी, अशोक सेठ, पूर्णमासी गुप्ता, गोपाल जायसवाल, रविंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, राजेश यादव एवं अशोक मौर्य उपस्थित रहे।
