गोरखपुर
रास्ता न देने पर मारपीट, तीन लोगों पर केस दर्ज
जान से मारने की धमकी का आरोप
गोरखपुर। जिले में रास्ता न देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिन पर मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना भाटहट क्षेत्र के एक गाँव की है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी गाड़ी या मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़ा होने या साइड न देने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया।
विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ अभद्रता की और उन्हें बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहित तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
