वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवाँ मैच खेला गया
वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सातवाँ मैच खेला गया । वाराणसी 15 मार्च 2022 पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार सातवां मैच यांत्रिक (पावर )और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। यांत्रिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। यांत्रिक विभाग की तरफ से शैलेश ने 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से 40 रन और विष्णु ने 28 बॉल पर 5 चौकों की सहायता से 39 रनों की पारी खेली इसके अतिरिक्त एडीएमई (पावर) प्रदीप सिंह ने 29 बॉल पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 149 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए वाणिज्य विभाग की टीम 18.5 ओवर में 119 रन बनाकर आउट हो और इस प्रकार यांत्रिक विभाग ने 29 रनों से मैच जीत लिया। वाणिज्य विभाग की तरफ से दुर्गेश ने 23 बॉल पर पांच चौके की मदद से 26 रन, अमित राज ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से 29 बॉल पर 29 रन, डीओएम बलिंदर पाल ने 3 चौके और एक छक्के की सहायता से 16 बॉल पर 21 रन और अंकुर ने 13 बॉल पर 15 रन बनाए। यांत्रिक विभाग की तरफ से विनीत ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए शैलेश और आजाद को दो-दो विकेट मिले। 25 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलने वाले और 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने वाले यांत्रिक विभाग के शैलेश को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एपीओ अभिनव सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में कल का मैच परिचालन और यांत्रिक (समाडि) के बीच खेला जाएगा।