गोरखपुर
बाल सुधार गृह से भागे दो बाल अपचारी, एक पकड़ाया
गोरखपुर में स्थित बाल सुधार गृह से सुबह दो बाल अपचारी गार्ड की नजरों से बचकर फरार हो गए। घटना के सामने आते ही परिसर में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि दोनों बाल अपचारी किसी बहाने से बाहर निकले और मौके का फायदा उठाते हुए गार्ड को चकमा देकर बाहर की ओर भाग गए।
सूचना मिलते ही गोरखपुर पुलिस सक्रिय हो गई और चारों ओर घेराबंदी शुरू की। कुछ ही समय बाद पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय निगरानी की मदद से जल्द ही दूसरे बाल अपचारी को भी पकड़ लिया जाएगा।
घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस संस्था से बाल अपचारी फरार हुए हों। पुलिस और प्रशासन ने सुधार गृह की सुरक्षा में चूक की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा और गार्ड की तैनाती एवं निगरानी सिस्टम की पुनर्समीक्षा की जाएगी।
