गोरखपुर
बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, छह जिलों में नये बीएसए की तैनाती
लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में गुरुवार देर शाम व्यापक प्रशासनिक बदलाव किए गए। लखनऊ और बाराबंकी सहित छह जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) की तैनाती कर दी गई है। यह बदलाव उन पदों पर नियुक्ति के रूप में किया गया है, जो हाल ही में बीएसए के पदोन्नत होकर अन्य जनपदों में भेजे जाने के बाद रिक्त हो गए थे।

बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय द्वारा जारी आदेश में सभी नव-नियुक्त अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जिला स्तर पर शिक्षा संबंधी प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों।
शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि नई तैनात बीएसए बिना विलंब कार्यभार ग्रहण करें, जिससे योजनाओं के निष्पादन और कार्यप्रणाली को मजबूती मिल सके। विभाग का मानना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
