गोरखपुर
घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने महिला और परिवार पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना के ग्राम पंचायत बिगही की रहने वाली शशिप्रभा देवी पत्नी अभिनन्दन की शिकायत पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जोगी उर्फ जगदीश पुत्र भजुराम, बृजेश पुत्र योगेन्द्र, प्रियंका पुत्री योगेन्द्र तथा जोगी उर्फ जगदीश की पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 115(2), 352, 351(3) के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर में शशिप्रभा देवी ने बताया कि 25 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुरानी रंजिश को लेकर उपरोक्त सभी आरोपी जबरन उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उन पर तथा परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर पर गंभीर चोट आई और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
