गोरखपुर
गोरखपुर : काली मंदिर में आज भव्य देवी जागरण व विशाल भंडारा
गोरखपुर जिले के बुदहट टोला नगरा स्थित काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को प्रतिवर्ष की भांति दिव्य एवं भव्य देवी जागरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से तैयार यह कार्यक्रम शाम होते ही भक्तिमय माहौल में परिवर्तित हो जाता है। आयोजक हरीनंदन शुक्ला उर्फ नारद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया है, जिसमें दूर-दूर से आए भजन गायक देवी गीतों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में शाम 5 बजे से देवी जागरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके बाद रात्रि में भंडारे का आयोजन होगा। सैकड़ों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर परिसर को आकर्षक फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयोजक हरीनंदन शुक्ला ने क्षेत्रवासियों तथा आसपास के गांवों के सभी श्रद्धालुओं से समय पर पधारकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम सफल और स्मरणीय रहेगा।
