वाराणसी
तीन लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी, दो पर केस दर्ज
वाराणसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त व्यक्ति से तीन लाख रुपये ठगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। बड़ागांव पुलिस ने निर्देश के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में निहालापुर गांव निवासी बाबाकृष्ण प्रसाद ने आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व पश्चिमपुर गांव की हीरामनी देवी और उनके पुत्र रवि कुमार ने उन्हें अपनी भूमि गाटा संख्या 66, मौजा चुरापट्टी अठगावा, तहसील पिंडरा का हिस्सा बेचने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने कुल तीन लाख रुपये लिए, जिनमें से एक लाख रुपये का चेक हीरामनी देवी के नाम और शेष राशि नकद रवि कुमार को दी गई।
पीड़ित के अनुसार, बैनामा कराने की बात आते ही दोनों आरोपी मुकर गए और रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि उन्होंने धमकी दी कि यदि पैसे मांगे तो जान से मारकर जमीन में दफना देंगे। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
