अपराध
देवरिया में आठ लोगों से 23 लाख की ठगी, दो जालसाजों पर केस
देवरिया में सेना के आयुष भवन (Ayush Bhawan) में सिविलियन पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लोगों से कुल 23 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों के अनुसार, मध्य प्रदेश का बिरबल यादव उन्हें संतोष दुबे नाम के व्यक्ति से मिलवाता था, जो खुद को सेना में संपर्क वाला बताता था। संतोष ने नकली विज्ञापन और फर्जी दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया कि भर्ती पक्की है।
हर पीड़ित से 6-6 लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें 3 लाख एडवांस और शेष राशि नौकरी लगने के बाद देने की बात कही गई थी। कई महीनों तक फर्जी ऑफर लेटर दिखाकर बहाने बनते रहे। जब भर्ती की प्रगति नहीं हुई, तो पीड़ित संतोष दुबे के रीवा स्थित गाँव पहुँचे, जहाँ संतोष के भाई से मुलाकात हुई। इसके बाद संतोष ने उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी दीं।
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने संतोष कुमार दुबे और बिरबल यादव के खिलाफ IPC की कई धाराओं 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
