वाराणसी
ट्रक की टक्कर से डीजे सवार पांच लोग घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में खजुरी पुलिस चौकी के सामने देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीजे वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीजे पर सवार शिवरामपुर (मिर्जामुराद) निवासी कमलेश राजभर, जसवंत राय, डीजे चालक अनिल यादव, मोंगलावीर निवासी मुकेश राजभर और किशन घायल हो गए।
टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूरी तक डीजे को घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने वाहन रोका। घटना की सूचना मिलते ही खजुरी चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी और एसआई साबिर खान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
गंभीर रूप से घायल मुकेश और किशन को सरकारी एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेते हुए क्षतिग्रस्त डीजे को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया। डीजे चालक अनिल यादव ने बताया कि वह शिवपुर में एक शादी कार्यक्रम से लौट रहा था।
