वाराणसी
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल पक्ष का बिना सूचना अंतिम संस्कार का प्रयास
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, दिलावलपुर निवासी रंजीत कुमार राजभर की पत्नी रीना राजभर (22) ने बीती देर रात को अपने कमरे में पंखे की कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतरवाकर हेरिटेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने बिना मायके पक्ष को सूचित किए अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष वहां पहुंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता बालेश्वर की तहरीर पर पति रंजीत राजभर, सास आरती, ससुर राजेश राजभर, देवर अजीत राजभर, नानी मनभावती देवी, मौसी संगीता देवी और मामा गोरख राजभर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका के पति रंजीत वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। दंपति का एक वर्ष का पुत्र भी है। रीना की शादी 24 फरवरी 2023 को हुई थी। पिता बालेश्वर ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग बार-बार दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और रकम न मिलने पर यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि रीना ने घटना से एक दिन पूर्व अपनी छोटी बहन आरती को फोन कर कहा था “हम नहीं जी पाएंगे, मेरे बेटे का ध्यान रखना।”
कपसेठी के कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच एसीपी राजातालाब द्वारा की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
