वाराणसी
हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास
वाराणसी। शिवपुर में दर्ज हत्या और लूट के मामले में अदालत ने दो आरोपियों विजय विश्वकर्मा उर्फ लालू, निवासी लल्लापुरा, थाना सिगरा और सोहित केवट, निवासी नारायणपुर, समस्तीपुर, बिहार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
घटना 2021 की है जब पटेल नगर कॉलोनी, छतरीपुर, शिवपुर में मनीष की हत्या गणेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की गई थी और शव फेंक दिया गया था।
मृतक के पिता ओमप्रकाश ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मनीष के मोबाइल पर विजय का फोन आया था, जिसके बाद मनीष कार लेकर घर से निकला था। अगले दिन उसकी लाश मिली थी।
मामले की जांच में मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई थी।
Continue Reading
