वाराणसी
वाराणसी में बढ़ी चोरी की वारदातें, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
वाराणसी में चोरी की घटनाओं से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। अकेले शिवपुर में एक महीने में 10 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ठंड की शुरुआत होते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरों के निशाने पर नई कॉलोनियों के मकान और दुकानें हैं। चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्रों में मंदिरों में भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सीसीटीवी कैमरों की कमी और पुलिस की ढिलाई को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है। पूर्व में हुई चोरियों का भी कमिश्नरेट पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, वरुणा जोन के शिवपुर थाना क्षेत्र में पिछले 29 दिनों में 10 से अधिक चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ। वहीं गोमती जोन के बड़ागांव, सिंधोरा, कपसेठी, जंसा और राजातालाब की स्थिति भी ऐसी ही है। बड़ागांव में तो चोरी का मुकदमा जल्दी दर्ज ही नहीं होता। पीड़ितों को थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं और काफी मिन्नतें करनी पड़ती हैं तब जाकर मामला दर्ज होता है।
पीड़ितों का कहना है कि शिकायत दर्ज न होने से वे न्याय से वंचित रह जाते हैं। वहीं इलाके में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
