वाराणसी
बेटों की पिटाई से घायल पिता की मौत, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जिले के जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव में कुछ दिन पहले जमीन के विवाद में दो बेटों द्वारा पिटाई से घायल बुजुर्ग पिता श्याम नारायण पटेल (75) की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मां भूलना देवी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया।
पत्नी भूलना देवी ने पुलिस को बताया कि जमीन को लेकर बेटे अरविंद और लाल बहादुर ने बुजुर्ग पिता को लाठी-डंडे से पीटा था। पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी बेटे अरविंद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी लाल बहादुर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Continue Reading
