गोरखपुर
बदमाशों ने सोते वक़्त अधेड़ को मारी गोली
गोरखपुर। जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। वहाँ रहने वाले धर्मराज साहनी (पुत्र स्व. रघुपत साहनी) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चला दी। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया गया है कि धर्मराज साहनी को प्राथमिक उपचार के बाद पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया।
उनकी पत्नी बदामी देवी ने बताया कि रात लगभग 1 बजे अचानक एक तेज धमाका हुआ और जब उन्होंने आंख खोली तो देखा कि एक आदमी, जिसने काली कोट-पैंट पहन रखी थी और सिर पर अंगोछा बांधा हुआ था, भागते हुए अंधेरे में खो गया। उन्होंने आगे बताया कि धर्मराज साहनी मच्छरदानी के नीचे लहुलुहान अवस्था में पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ खजनी एवं एसपी दक्षिणी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस हमलावर की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
घटना के बाद शिवपुर गांव में भय का माहौल है। धर्मराज साहनी के परिवार में चार बेटे और एक बेटी है। बदामी देवी का कहना है कि, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है… अगर इन्हें कुछ हो गया तो मेरे बाकी तीन बच्चों का क्या होगा?”
इस मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है और हमलावर की धरपकड़ व घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जल्द ट्रेस करने की कोशिशें चल रही हैं।
