अपराध
अर्दली बाजार में कार और टेम्पो में जोरदार टक्कर,40 वर्षीय टेम्पो चालक की मौत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| सुबह लगभग 6:30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार व टैम्पो की हुई भिड़ंत में गम्भीर रूप से घायल ऑटो चालक को उपचार वास्ते कबीरचौरा अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी अर्दली बाजार तरुण कश्यप ने मृतक की शिनाख्त पक्की बाजार निवासी बड़क के रूप करते हुए शुरू की आवश्यक कार्यवाही।जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।
Continue Reading