गोरखपुर
खाद वितरण में धांधली, सचिव पर बेचने और धमकाने का आरोप
गोरखपुर। जिले के खजनी तहसील के उरुआ ब्लॉक अंतर्गत साधन सहकारी समिति उलथा बुजुर्ग के सचिव कृष्ण मणि शुक्ल उर्फ ( नन्हे ) पर खाद वितरण में अनियमितता, मनमानी और ब्लैकिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव द्वारा क्षेत्रीय किसानों को खाद न देकर बाहरी लोगों में बांटी जा रही है, जिसका कोई सही रिकॉर्ड मशीन में दर्ज नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, दिनभर सचिव कृष्ण मणि शुक्ल उर्फ नन्हे से खाद वितरण को लेकर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बार-बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया। इससे क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम करीब 7 बजे सचिव के निवास स्थान ढेबरा बाजार, थाना सिकरीगंज भी गए, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। स्थानीय लोगों के अनुसार, सचिव देर रात बाहरी लोगों को बुलाकर खाद की ब्लैकिंग करता है।
ग्रामवासियों का कहना है कि उक्त सचिव के पास अरांव जगदीश (उरुआ बाजार), हरेई डांड़, देहराटिकर समेत कई समितियों का चार्ज है, जिसके कारण वह मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है। किसानों का आरोप है कि यह सब मिलीभगत से किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम खजनी राजेश प्रताप से मांग की है कि सचिव के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए और क्षेत्र के पात्र किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराया जाए।
