वाराणसी
ऑनलाइन कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से तीन लाख की ठगी
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के रमदत्तपुर हासीमपुर निवासी मनीष वर्मा के साथ ऑनलाइन निवेश के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मनीष वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
गिलट बाजार निवासी अनमोल पटेल ने उसे एमएम मार्केटिंग मास्टर ऑनलाइन कंपनी में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का लालच दिया। भरोसा कर मनीष ने तीन लाख रुपये का निवेश कर दिया। शुरुआती कुछ समय तक उसे लाभ की राशि मिलती रही, जिससे विश्वास और बढ़ गया।
हालांकि बाद में उसके बैंक खाते में मौजूद धनराशि को साइबर अपराध के तहत रोक दिया गया। बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण बैंक ने खाता सीज कर दिया है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
