वाराणसी
नमो घाट पर पुलिस आयुक्त ने चौकी और पर्यटन बूथ स्थापना के दिए निर्देश
वाराणसी। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को नमो घाट का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और घाट पर पुलिस चौकी और पर्यटन पुलिस बूथ की तत्काल स्थापना के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगातार सक्रिय पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि नमो घाट पर प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की जाए और अन्य घाटों पर भी निगरानी और गश्त को प्रभावी बनाया जाए। घाट क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की DFMD और HHMD के माध्यम से गहन चेकिंग और सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

निरीक्षण के दौरान बिना नंबर या अपठनीय नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध Zero Tolerance नीति अपनाई गई। पुलिस आयुक्त ने स्वयं कई वाहनों की जांच कर उन्हें सीज़ कराया। कमिश्नरेट स्तर पर चलाए गए अभियान में 251 वाहनों का चालान और 45 वाहनों को सीज़ किया गया। चारपहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर जांच करने, प्रतिबंधित वस्तुओं, विस्फोटक, आग्नेयास्त्र या अन्य अवैध सामग्री की तस्करी रोकने पर विशेष बल दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि चेकिंग का उद्देश्य केवल चालान या दस्तावेज़ों की जाँच नहीं, बल्कि अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाना और सुरक्षा वातावरण को मजबूत करना है। उन्होंने काली फिल्म वाली चारपहिया गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
