दुर्घटना
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरैया थाना क्षेत्र के तेनुवा गांव निवासी आबिद अली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आबिद अली किसी कार्य से बाइक से छावनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा और तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे कुचल दिया।
घटना इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Continue Reading
