वाराणसी
गंगा में नहाते समय दो दोस्तों की डूबकर मौत, तीसरे की बची जान
वाराणसी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी इलाके में गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों में से दो की डूबकर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।
मृतकों की पहचान चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल (17) और अमान (17) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर न जाकर पहले पड़ाव स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे, वहां बैग रखने के बाद नहाने के लिए गंगा किनारे चले गए।
स्नान के दौरान इस्माइल और अमान अचानक गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे। यह देखकर साथ मौजूद मोहम्मद आतिफ ने शोर मचाना शुरू किया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों किशोर नदी में समा चुके थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर सनी, अजय और सोनू की मदद से खोजबीन शुरू की। करीब तीस मिनट के प्रयास के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
