Connect with us

वाराणसी

Air India : मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

वाराणसी। मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में बुधवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी जांच की। फिलहाल अधिकारियों ने धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया, “वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉड को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए गए। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।”

इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस को भी बुधवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके बाद मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली और हैदराबाद सहित पांच बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। दोपहर 3:30 बजे मिले ईमेल में बम होने की आशंका जताई गई थी। जांच के बाद इसे अफवाह माना गया।

दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पहले से ही पूरे देश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो नेटवर्क पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। लाल किले के पास हुए धमाके के बाद प्रमुख परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page