गोरखपुर
सहजनवा में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सीमा का हुआ सीमांकन
गोरखपुर। सहजनवा क्षेत्र के बड़गहन, समभू चक और सेमरा गांव में लम्बे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और विरोध के बाद राजस्व विभाग एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन की कार्यवाही पूरी की। साथ ही खनन क्षेत्र के चारों ओर चेतावनी बोर्ड लगाए गए, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि “इस क्षेत्र में मिट्टी खनन प्रतिबंधित है।”
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
लंबे समय से ग्रामीण इस अवैध गतिविधि से परेशान थे। मिट्टी खनन से खेतों की उपजाऊ मिट्टी नष्ट हो रही थी और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही से धूल व प्रदूषण बढ़ गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और खुशी का माहौल है। उन्होंने अधिकारियों का आभार जताया और कहा कि अब गांव की जमीन और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहेंगे।
यह कार्रवाई सहजनवा प्रशासन की सक्रियता और जनशिकायतों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण मानी जा रही है।
