Connect with us

अपराध

पशु तस्कर ने पुलिस की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, पैर में लगी गोली

Published

on

देवरिया। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज के लिए ले जाए जा रहे एक शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना दास नरहिया मोड़ के पास उस वक्त हुई जब पुलिस टीम आरोपी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी। रास्ते में उसने शौच जाने का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया और नीचे उतरते ही उपनिरीक्षक की पिस्टल झपट ली। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिससे वह घायल हो गया।

आरोपी दिलीप सोनकर के खिलाफ अब तक 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह देवरिया, मऊ और बलिया जिलों में सक्रिय अंतरजिला पशु तस्करी गिरोह का सदस्य बताया गया है।

11 नवंबर को पुलिस ने एक पिकअप से 11 गोवंशीय पशु बरामद किए थे और दिलीप सोनकर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए थे।

एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। घायल आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की गई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page