गोरखपुर
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, छात्रा समेत पांच लोग घायल
गोरखपुर। जिले के बोका जैतपुर मार्ग पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा। हादसे में घर के अंदर मौजूद एक दंपति, एक स्कूली छात्रा सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
