गोरखपुर
चिलुआताल पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, सोने के आभूषण और नकदी बरामद
गोरखपुर। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए घरों में सेंधमारी कर आभूषण व नकदी चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी में उपयोग किए गए आभूषणों के साथ 10,060 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह थाना चिलुआताल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कनक वर्मा पुत्र रत्नेश कुमार, निवासी प्रधानमंत्री आवास मानबेला, थाना चिलुआताल, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना चिलुआताल में दो अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत थे, जिनमें धारा 305, 331(4) व 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि 21 अगस्त 2025 को पीड़ित पक्ष द्वारा घर से जेवर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 520/2025 दर्ज किया गया। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को उसी घर से दोबारा चोरी होने पर दूसरा मुकदमा मु0अ0सं0 623/2025 पंजीकृत हुआ। दोनों घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस को एक ही संदिग्ध की तलाश थी और तकनीकी व मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर अभियुक्त को दबोच लिया गया।
बरामद सामान में तीन पीली धातू की अंगूठी, एक जोड़ी पीली धातू की झुमकी और दस हजार साठ रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस मान रही है कि अभियुक्त द्वारा अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाएं की गई होंगी, जिसके संबंध में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उ0नि0 नीरज राय, उ0नि0 नरेश सिंह, का0 श्याम यादव और का0 संजीत साह शामिल रहे।
चिलुआताल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर निगरानी और सघन गश्त आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
