गोरखपुर
रास्ते के विवाद में जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले में अपराध और अपराधियों पर कड़ी नकेल कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत पीपीगंज थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। रास्ते के विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि आरोपियों ने रास्ते के विवाद को लेकर पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की नियत से मारपीट करके गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
मामला मु0अ0सं0 393/2025 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 110, 324(4), 109 बीएनएस से संबंधित है। पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए अभियुक्त चन्दगी सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रह्लाद सिंह निवासी बढगो थाना खलीलाबाद, संतकबीरनगर और शुभम पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी आभूराम थाना पीपीगंज, गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष पीपीगंज अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में उ0नि0 अनिकेत भारती, उ0नि0 विकास मिश्रा, उ0नि0 सौरभ यादव, कांस्टेबल संजीव यादव, कांस्टेबल आशीष कुमार तथा कांस्टेबल कमलेश यादव शामिल रहे। पुलिस टीम ने बिना किसी ढिलाई के घटना के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़कर यह स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार का दखल या दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन में अपराधियों पर की जा रही यह निरंतर कार्रवाई यह दर्शाती है कि जनपद पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन, रास्ता और आपसी विवाद से उत्पन्न अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का यह सक्रिय रवैया लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि समय रहते पुलिस का हस्तक्षेप ऐसी घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो रहा है।
–
